क्रान्तिकारी का हॉंसला बढ़ने के लिए फेस बुक का यह पृष्ठ भी पसंद करे
इसपर करो उसका विरोध, उसपर करो इसका विरोध
अब क्या करूँ, चुप भी तो नही बैठ सकता क्यूंकी चुप हो गया तो ये लोग मुझे भी बेच के खा जाएँगे, और फिर तो मैं विरोध करने लायक भी नही बचूँगा.
डी. ल. एफ. को ज़मीन की बंदर बाँट मे हरियाणा की खांग्रेस्स हुड्डा सरकार का विरोध करो
विकलांगो की ट्रस्ट की डोनेशन को खा जाने पे खुर्शीदों का विरोध करो
कोयला बाँटने पे देश के सरदार का विरोध करो
देश भर मे महंगाई बढ़ रही है तो केंद्र सरकार का विरोध करो
15 साल मे लड़की की शादी के फ़ैसले पर हरियाणा के खाप और पूर्व मुख्य मंत्री का विरोध करो
रीटेल मे एफ. डी. आइ. का विरोध करो
दिल्ली मे बिजली और पानी के रेट बढ़ा दिए तो शीला का विरोध करो
देश के समस्याओं से निकलो तो बाहर कौन सी कम है
पाकिस्तान और आफ्गानिस्तान मे तालिबनिओन का विरोध करो
अमेरिका मे वालमार्ट का विरोध करो
लंडन मे डो जोन्स का विरोध करो
क्या ये लोग अपने सब कामो को सही सही तरीके से नही कर सकते
अब तो घर पे मा रोटी लेके आती है तो लगता है उसका भी विरोध करूँ
पिताजी कुछ सलाह देते है तो लगता है उसका भी विरोध करूँ
दोस्त जन्मदिन मनाने आते है तो लगता है उसका भी विरोध करूँ
बॉस कोई काम बोले तो लगता है उसका भी विरोध करूँ
अब क्या करूँ, चुप भी तो नही बैठ सकता क्यूंकी चुप हो गया तो ये लोग मुझे भी बेच के खा जाएँगे, और फिर तो मैं विरोध करने लायक भी नही बचूँगा. इसलिए मैं तो अपना विरोध जारी रखूँगा.
जय इंसान
जय हिन्दुस्तान
No comments:
Post a Comment