कवि का हौंसला बढाने के लिए फेसबुक का यह पृष्ठ पसंद करें

Wednesday, October 3, 2012

Aam Aadmi Geet by Rishabh Nag

ऑडियो के लिए: आम आदमी गीत - MP3
वीडियो के लिए: आम आदमी गीत - Video

आम आदमी गीत - बोल


जब मैं जिधर जाऊँ
दुखड़ा मैं सुनाऊं
अब मैं किधर जाऊँ
किसको क्या बताऊँ
जब मैं जिधर जाऊँ
दुखड़ा मैं सुनाऊं
अब मैं किधर जाऊँ
किसको क्या बताऊँ

बड़ी बेचैनी है
बड़ी परेशानी है
दुखती कहानी है
अपनी ज़बानी है
बड़ी बेचैनी है
बड़ी परेशानी है
दुखती कहानी है
अपनी ज़बानी है

आम आदमी है
परेशान आदमी है
हैरान आदमी है
भाई मेरे
आम आदमी है
परेशान आदमी है
हैरान आदमी है
भाई मेरे

जब मैं जिधर जाऊँ
जब मैं जिधर जाऊँ
दुखड़ा मैं सुनाऊं
दुखड़ा मैं सुनाऊं
अब मैं किधर जाऊँ
किसको क्या बताऊँ

बंदी तो फॅशन है
महंगाई जीवन है
रो रो के दिल
तौबा करे
बिजली ना पानी है
खाना ना राशन है
हम तो भयि ऐसे 
भूखे मरे

कैसी मनमानी है
ये बेईमानी है
सबने ठानी है
दुश्मन जानी है
कैसी मनमानी है
ये बेईमानी है
सबने ठानी है
दुश्मन जानी है

आम आदमी है
परेशान आदमी है
हैरान आदमी है
भाई मेरे
आम आदमी है
परेशान आदमी है
हैरान आदमी है
भाई मेरे

कभी मैं उधर जाऊँ
कभी मैं इधर जाऊँ
अब मैं किधर जाऊँ
किसको क्या बताऊँ

In memories of Pramod Sir
A film by Dhappa Animation & Lets Fly
Directed, Written & Performed by Rishabh Nag
Produced by Dhappa Animation
Story by Nisha Singh
आप कलाकार को अपना आभार व्यक्त कर सकते है : rishabhnag2007@gmail.com

No comments: