कवि का हौंसला बढाने के लिए फेसबुक का यह पृष्ठ पसंद करें

Wednesday, July 18, 2012

Sab Janta hai bhagwan-सब जानता है भगवान


देश पर कुर्बान
होती है जो जान
उसकी कीमत बस 
जानता है भगवान

मरता है वो जब
मानो मिलता है उसे सब
यही तो इक सपना था
जानता है वो रब

होता है वो इंसान दुनिया से जुदा
बचाने देश की इज़्ज़त जो जंग मे कुदा
एक के बाद एक जन्म मे शहीद होंगे 
जानता है ये बस उसका खुदा

No comments: