कवि का हौंसला बढाने के लिए फेसबुक का यह पृष्ठ पसंद करें

Monday, October 29, 2012

Rape - बलात्कार

क्रान्तिकारी का हौंसला बढाने के लिए फेस बुक का यह पृष्ठ भी पसंद करे

मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है के कृपया इस लेख को खूब बाँटे, चाहे अपने नाम पे ही सही.

लगता नही के वो समय ज़्यादा दूर है जब इन प्यारी प्यारी 
बच्चीओं जिनके हाथो मे फूल होने चाहिए उनके माँ-बाप द्वारा तलवारे थमा दी जाएँगी और फिर खबरें ये नही आएँगी, कि गुड़गाँव मे एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार या भिवानी मे एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म.
फिर खबरें ये आनी शुरू होंगी कि एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करते पाँच नौजवानो ने गँवाई अपनी जान या नाबालिग ने अपनी आबरू के लिए तलवार अपने पिता के रूबरू की.
मज़ा तो तब आएगा जब खबरें ऐसी होंगी के दो औरतों ने मिलके एक लड़के के साथ . . . . .
और फिर मैं देखना चाहूँगा के कौन सी खाप कहती है की लड़को को बुरखा पहन के बाहर निकलना चाहिए, या उनकी इज़्ज़त बचाने के लिए उनकी शादी १५ साल की उम्र मे ही करा देनी चाहिए.
फिर कांग्रेसी नेता ये भी नहीं बोलेंगे के आपसी सहमति से होता है बलात्कार या चोमीन बर्गर खाने की वजह से बढ़ी है बलात्कार की घटनायें.
"अब भी वक़्त है ज़रा संभाल जा ओ दुनिया,
खूनी खेल की बारी आई, तो पीछे हम भी ना होंगे."

No comments: